गरियाबंद

पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने राम नाम संकीर्तन
01-Jan-2025 3:09 PM
पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि  देने राम नाम संकीर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के तत्वाधान में ग्राम टीला के गांधी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजली देने राम नाम संकीर्तन के साथ सभा का आयोजन किया गया था। उक्त सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सरपंच गण एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए।

श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने अपार बुद्धि और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया एवं उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया। देश की वित्त मंत्री रहते हुए आर्थिक सुधार का कार्य किया। उसका सम्पूर्ण देश एवं दुनिया प्रशंसा किया करते थे। प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश की आम जनता गांव गरीब किसानों के लिए अनेक योजना बनाएं और लागू किए। मजदूरों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के माध्यम से 100 दिन का अनिवार्य मजदूरी प्रदान, सरकार की योजनाओं को देश की जनता को जानने का हक सूचना के अधिकार एवं 6 साल से 14 साल के बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा प्राप्त करने को सुनिश्चित कानून के माध्यम से किया गया था।

जो आज भी देश की तरक्की एवं उन्नति के लिए अनिवार्यता है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डामन साहू, कृषक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य श्रवण चंद्राकर, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू, सरपंच गण बिसेलाल साहू, प्रकाश माहेश्वरी, सतीश ध्रुव, तेजराम साहू, सेक्टर प्रभारी पुरषोत्तम साहू, रामसेवक साहू, रामकृष्ण यादव, कुंजलाल साहू, मोहन चंद्राकर, हरीश साहू, गिरिराज साहू, दयालु साहू, फुलदास मानिकपुरी, बसंत देवांगन, वेदप्रकाश पटेल, सरजू वर्मा, घनश्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट