गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 28 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा ने संगवारी कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने डॉ.मनमोहन सिंह के निधन को देश एवं कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षती बताया उन्होंने कहा जब डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब पूरे विश्व में मंदी का दौर छाया हुआ था बड़े-बड़े देश आर्थिक मंदी से गुजर रहे थे, उस वक्त डॉ.मनमोहन सिंह की नीतियों के कारण भारत देश में मंदी का असर बहुत ज्यादा नहीं रहा ऐसे महान अर्थशास्त्री को उन्होंने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम में जीत सिंह,नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजा चावला,पार्षद गण अजय साहू,हेमंत साहनी,अनूप खरे, अर्जुन साहू,रामकुमार शर्मा,अजय गाड़ा, गुड्डू महाराज, राम रतन निषाद, मितेश शाह, घनश्याम साहू, दीपाली राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, विनोद कंडरा, बीरबल राजपूत आदि उपस्थित थे।