गरियाबंद

सुशासन दिवस पर अटल परिसर का भूमिपूजन
26-Dec-2024 2:57 PM
सुशासन दिवस पर अटल परिसर का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न बिहारी वाजपेयी जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद गरियाबंद में पालिका प्रशासन द्वारा स्थानीय मंगल भवन में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री एवं भारसाधक मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से मंगल भवन, गांधी मैदान, गरियाबंद में अटल परिसर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

मुख्यातिथि बतौर नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके एवं नगर पालिका के सभापति रिखी राम यादव एवं सभापति आशिफ मेमन गरियाबंद के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, परस देवागन, भाजपा वरिष्ठ बलदेव हुंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुप भोसले, जिला प्रतिनिधि राधेश्याम सोनवानी, जिला मंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के सानिध्य में अटल परिसर का भूमिपूजन का कार्यक्रम वर्चुअल बैठक द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अटल परिसर का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर पालिका अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट