गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 दिसंबर। आगामी 7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह की तैयारी को लेकर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक 22 दिसंबर को दोपहर 1 बजे साहू छात्रावास परिसर राजिम में रखी गई थी।
समिति की आवश्यक बैठक राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, रघुनंदन साहू, शारदा लोकनाथ साहू, महामंत्री हलधर साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरीशंकर साहू, संरक्षक देवनाथ साहू, संजय प्रकाश चौधरी, रूपेंद्र साहू, बोधन साहू, लक्ष्मी साहू, तहसील अध्यक्ष राम जी साहू, ब्रह्मानंद साहू के आतिथ्य एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने कहा जयंती महोत्सव में समाज के सभी लोग अपना काम धाम बंद कर अवश्य शामिल हो गांव गांव प्रचार प्रसार हो एवं भव्य शोभा यात्रा की निकले जाने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा की वर्षों से भक्त माता राजिम जयंती मनाया जा रहा है और इस वर्ष भी महोत्सव मनाए जाने की तैयारी है इसके लिए पूरे प्रदेश भर में जोर जोर से तैयारी की जा रही है महामंत्री हलधर साहू ने कहा कि जयंती महोत्सव में को सफल बनाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना है।
बैठक में उपस्थित समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नेतराम साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, होरीलाल साहू, रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, श्याम साहू, हेमलाल, मिंजुन साहू, अंकेक्षक उमेंदी राम साहू, महिला प्रकोष्ठ के सुनीति साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य मेघनाथ साहू, लाला राम साहू, न्याय प्रकोष्ठ सदस्य बालाराम साहू, डॉ समिति के महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ दिलीप साहू, संगठन मंत्री रवि शंकर साहू, डॉ ओंकार साहू, विष्णु साहू, राजू साहू, किशन साहू, छवि साहू परीक्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, गोवर्धन साहू, भुवन साहू तेंदुकोना, उपाध्यक्ष ओंकार साहू, पुरुषोत्तम साहू, सचिव प्रताप साहू, ने भी 7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह के संबंध में अपना विचार रखें।
बैठक में भागवत आचार्य भूमिका साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धा पुरेंद्र साहू, बबीता साहू ने मात्र शक्तियों से कहते हुए जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की तथा जयंती समारोह को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर भी अपना विचार रखें बैठक में प्रमुख रूप से साहू सीजन पत्रिका के संपादक माखन साहू, संपादक सुंदर साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, नंदलाल साहू, चिंतामणि साहू, रामगुलाल साहू, सुभाष साहू, टीकम साहू, नीलांबर साहू, दिनेश साहू, जितेन साहू, ब्रिज साहू, अमृत साहू, तरुण साहू, मितेश साहू एवं समस्त प्रकोष्ठों के संयोजक एवं जिला साहू संघ गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, रायपुर के सैकड़ों सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे। सात जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह की तैयारी को लेकर रणनीति बनाया एवं कार्यों का विभाजन भी किया गया। उक्त आशय की जानकारी समिति के महासचिव लोकनाथ साहू ने दी है।