गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 24 दिसंबर। कचना ध्रुवा कॉलेज़ के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आर.आर.कुर्रे के दिशा निर्देशन में सुशासन दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
महाविद्यालय के छात्र खुमेश निर्मलकर,किरण ठाकुर, नूतन साहू,अजय ने बताया कि महाविद्यालय से जनपद पंचायत, मनरेगा कार्यालय ,सदर बाजार, नगर पंचायत एवं साप्ताहिक बाजार परिसर पहुंच पर्यावरण, शिक्षा , स्वास्थ्य, साक्षरता एवं सरकार के योजनाओ की जानकारी बैनर ,पोस्टर के साथ रैली निकाल कर दिया।
सुशासन दिवस के अवसर पर कॉलेज छात्र छात्राओं के साथ समाज सेवी शीतल ध्रुव, कचना ध्रुवा महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी रेख राम कुर्रे, क्रीड़ा अधिकारी तरुण निर्मलकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी निर्मला यादव, प्राध्यापक विनोद यादव, आरती साहू, पवन यादव रैली के साथ उपस्थित रहे।