गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर। प्रति वर्ष की भांति श्री सालासर सुन्दकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति जो कि 9 बहुत ही निर्धन परिवार की बेटियों का आदर्श विवाह करवाती है। नगरवासियों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष 11 बेटियों का विवाह करवाया जा रहा है।
संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू, तारणी शर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि सालासर हनुमान चालीसा समिति के सदस्यों ने घर-घर आमंत्रण जाकर दिया और दोनों समिति गंज रोड, सदर रोड में एक एक दुकान में आमंत्रण पहुंचाई है। अंचलवासियों एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट का भरपुर सहयोग मिल रहा है।
काबरा ने बताया कि ऐसी बेटियों का विवाह होने जा रहा है। जो आर्थिक रूप से कमजोर है। कुछ के तो माता-पिता भी नहीं है। और सभी बेटियां नवापारा एवं आस पास के अंचल की है। सभी बेटियों को उपहार स्वरूप जरूरत का हर समान सबके सहयोग से दिया जावेगा। रविवार के प्रचार-प्रसार में धरम साहू, सुमित पंजवानी, नंदकिशोर राठी मोहन पंजवानी, रूपेंद्र चन्द्राकर नेमी, गुलाब,साहू, ओमप्रकाश ,खिलेश,चैतन्य, राजकुमार आरती काबरा,सरिता सिंग,भारती, मोहिनी, पिंकीं, तुलसी, लछमी, वासनी, मुस्कान, छाया, ईशा, चंचल, तनिसा, नेहा, दुर्गा, शीतल, साक्षी, अंजली आदि सदस्य लगे हुए थे।
काबरा ने बताया कि पहली बार नगर के सर्व समाज के वरिष्ठजनों को 29 दिसंबर को प्रात: 10 बजे अभिनंदन किया जाएगा।
29 -30 दिसंबर को शाम बालाजी उत्कर्ष झांकी कानपुर उत्तर प्रदेश की झांकी का आयोजन। मंगलवार को 11 बेटियों का आदर्श विवाह एवं 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे विशाल हनुमान चालिसा स्वाहा, स्वाहा महापाठ के साथ होगा। समस्त आयोजन राधाकृष्ण मंदिर में सम्पन्न होगा। समिति समस्त नगरवासी एवं अंचल वासियों को इस 4 दिवसीय आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।