गरियाबंद

मैनपुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली अनु विभाग मैनपुर अंतर्गत नवीन उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान संचालन के लिए ग्राम हरदी भाटा जाडा पदर अडगड़ी उरमाल कोद़ोभाटा नवापारा बजाडी गोलमाल एवं सराई पानी में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु लैंम्पस वन सुरक्षा समितियां ग्राम पंचायत महिला स्व सहायता समूह अन्य सहकारी समितियां निर्धारित प्रारूप में 6 जनवरी 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन में उल्लेखित समस्त दस्तावेज की सत्य प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए केवल लैंम्पस ग्राम पंचायत महिला स्व सहायता समूह वन सुरक्षा समितियां अन्य सहकारी समितियां से ही राशन दुकान के संचालन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेंम्पस ग्राम पंचायत महिला स्व सहायता समूह वन सुरक्षा समितियां अन्य सहकारी समितियां का पंजीयन विज्ञापन दिनांक से 3 माह अथवा उसके पूर्व का होना चाहिए संस्था निरंतर कार्यरत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य के अनुभव का पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा समितियां को अपनी संस्था का बचत बैंक खाता एवं 6 माह का लेनदेन का विवरण बैंक स्टेटमेंट की छाया प्रति एवं समितियां का सहमति प्रस्ताव और समूह के सदस्यों की सूची आवेदन के साथ संलग्न कर कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जिला गरियाबंद में 6 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त में से किसी भी शर्त का पालन नहीं करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।