गरियाबंद

रास्ते में पाये हुए मोबाइल को पुलिस को सौंपा
21-Dec-2024 2:31 PM
रास्ते में पाये हुए मोबाइल को पुलिस को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 दिसंबर।
गुरुवार को बैकुण्ठ सिंह निजी काम से गरियाबंद आ रहे थे, तभी उनको मालगांव के पास एक पोको कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल मिला। अपनी दरिया दिली का मिसाल देते हुए शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर अति. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर को मोबाइल सुपूर्द किया। अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा बैकुण्ठ सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके जैसे सोंच और दरिया दिल वाले लोगो की समाज में कमी है। गरियाबंद पुलिस का उस सज्जन से अपील की अपने खोए हुए पोको कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल को सायबर सेल गरियाबंद से प्राप्त कर सकते है।
 


अन्य पोस्ट