गरियाबंद

18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में एनएचएम कर्मचारी संघ
21-Dec-2024 2:27 PM
18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन  की तैयारी में एनएचएम कर्मचारी संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के आव्हान पर जिलाध्यक्ष अमृत राव भोसले, व संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नियमितिकरण, 27फीसदी वेतन वृद्धि, ग्रेड पे सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सांसदों तथा विधायकों को मिलकर अनेकों  बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी  किसी प्रकार से मांगों की पूर्ति नहीं होते देख सरकार के ध्यान  आकर्षण करने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इसके बाद चरण बद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

गुरुवार को छग एन एच एम कर्मचारी संघ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि  प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर 16 हजार कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जिनके माध्यम से पिछले 20 वर्षों से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों व सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, वनांचल क्षेत्रों में संविदा कर्मचारी के रूप में आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं कर रहे हैं वही उनके काम करने की दशाएं बहुत जटिल हैं तथा विभिन्न प्रकार के संक्रमणों का भी खतरा बना रहता है।

भोसले ने कहा कि संविदा में होने के कारण कर्मचारियों के वेतन , समकक्ष नियमित कर्मचारियों की तुलना में आधे से भी कम होते हैं इसके साथ ही साथ काम की अन्य कई सुविधाएं जैसे बीमा, पेंशन, मेडिकल अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति ,ट्रांसफर की नीति आदि महत्वपूर्ण सुविधाओं से भी छत्तीसगढ़ प्रदेश के एनएचएम कर्मचारी आज पर्यंत तक वंचित हैं।

ऐसी अन्यायपूर्ण और पीडि़त स्थिति में सुधार के लिए छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के माध्यम से विगत कई वर्षों से लगातार शासन- प्रशासन स्तर पर अपनी बात रख मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाता रहा है। और यह प्रयास वर्तमान सरकार के दौर में भी जारी है। वर्तमान में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक वर्ष हुए हैं इस सरकार के कार्यकाल में पिछले एक वर्ष के दौरान एन एच एम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सांसदों तथा विधायकों को मिलकर अब तक 50 से अधिक बार ज्ञापन दिया जा चुका है।

आगामी 25 दिसंबर अटल बिहारी बाजपेयी छत्तीसगढ़ के जन्मदाता, सुशासन के पर्याय महापुरुष की जन्म जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में स्थापित अटल जी की प्रतिमा, चौक आदि स्थानों पर पुष्प चढ़ाकर अपना ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन करेंगे कि हमारी मांगों को सुशासन सरकार तक पहुंचाने में मदद करे  लगातार अपनी समस्याओं को शासन -प्रशासन के समक्ष रखने, के पश्चात भी यदि हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो प्रदेश के 16 हजार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी और भी ज्यादा  निराश और हताश होंगे। हम मजबूर हो जाएंगे और इसका आन्दोलन के रूप में चरण बद्ध तरीके से विरोध किया जाएगा।  सुनवाई न होने पर बड़ा आन्दोलन भी विवश होगी। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृत राव भोंसले जिलाध्यक्ष गरियाबंद, भूपेश साहू, भूपेंद्र सिन्हा, धीरज शर्मा,  टिकेश साहू, एन कुमार साहू, ललित देवांगन, सियाराम सिन्हा, जगमोहन विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ साथ में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट