गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 दिसंबर। छ. ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम के द्वारा पेंशनर्स दिवस के अवसर पर 17 दिसंबर को यादव धर्मशाला राजिम में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम 2 सोपानों में संपन्न हुआ। प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि बैशाखूराम साहू, अध्यक्ष आर. एन. तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि उदयराम साहू, सोमनलाल ध्रुव एवं शत्रुह्न सिंह ध्रुव रहे।
इस दौरान नए सदस्यों मोहनलाल ध्रुव, हेमसिंह पुष्पकार, पुनीतराम साहू, लीलाराम साहू एवं अगराहिज राम ध्रुव का तिलक वंदन कर अंगवस्त्र व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। दिसंबर माह में जन्मदिन वाले पेंशनर साथियों रंगनाथ ध्रुव, हृदयराम निर्मलकर, मणिराम साहू, मन्नूराम साहू, शत्रुह्न सिंह ध्रुव, अशोक शर्मा, सत्यनारायण शर्मा को जन्मदिन का बधाई पत्र, अंगवस्त्र व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। 80 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों सोमनलाल ध्रुव, सत्यनारायण शर्मा, कृष्णानंद गुप्ता का शाल श्रीफल भेंट कर व तिलक वंदन कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पेंशनर्स परिवार के सदस्यों का सबसे परिचय कराया गया। भोजनोपरान्त द्वितीय सोपान प्रारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि अमृतलाल साहू, आरक्षी निरीक्षक राजिम, अध्यक्ष बैशाखूराम साहू, विशिष्ट अतिथि हेमलाल साहू, मुन्नालाल देवदास व आर. एन. तिवारी रहे। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का शाल श्रीफल व स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं व्यासनारायण चतुर्वेदी, होरीलाल साहू, विक्रम मेघवानी, मणिरामसाहू, लखनलाल सिन्हा, गीतापाल, मंशाराम साहू, रामानंद गुप्ता, योगेश्वर पुरी गोस्वामी, रामबिशाल वर्मा व बैशाखूराम साहू का शाल श्रीफल व स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमृतलाल साहू ने पेंशनरों से कहा, कि मैं आप सब की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूँगा। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत साथियों खेदूराम यदु, निर्मला सोनी, अयोध्या सिन्हा फिंगेश्वर व हीरासिंह साहू को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्यासनारायण चतुर्वेदी व रोमनलाल साहू ने किया व आभार होरीलाल साहू के द्वारा किया गया।