गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद-राजिम, 20 दिसंबर। राजिम विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के सतत प्रयासों से विधानसभा सहित गरियाबंद जिले के अनेक मार्गों के नवीनीकरण, पीएम जनमन की सडक़ों, अन्य मरम्मत कार्य, पुल निर्माण और पेंच वर्क के लिए लगभग 104 करोड़ रूपये राशि की मंजूरी मिली है।
इन सभी विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों व गरियाबंद जिलेवासियों ने राजिम विधायक रोहित साहू का आभार जताया तथा विधायक रोहित साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्रीद्वय, अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि क्षेत्र व जिले के विकास के लिए हमारा जो संकल्प था उन संकल्पों को पूर्ण करने सतत प्रयासरत हैं और आगे भी जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य होंगे।