गरियाबंद

प्रदेश साहू संघ की बैठक में राजिम भक्तिन जयंती को लेकर चर्चा
19-Dec-2024 4:13 PM
प्रदेश साहू संघ की बैठक में राजिम भक्तिन जयंती को लेकर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की आवश्यक बैठक 18 दिसंबर को रायपुर में संपन्न हुई। राजिम भक्ति माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि यह बैठक 07 जनवरी 2025 का आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह को लेकर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि विगत कई वर्षों से राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जाता रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा 7 जनवरी 2025 मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में प्रदेश स्तरीय भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव एवं आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम साहू समाज के सामाजिक पदाधिकारी अतिथि गण की उपस्थिति में संपन्न होगा। जिसकी तैयारी प्रदेश भर में की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सभी जिला अध्यक्ष एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पदाधिकारी गण राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। इस जयंती समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य की उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखऩ साहूके  साथ ही समाज के विधायकगण, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, एवं वरिष्ठ जन अतिथि होंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महामंत्री हलधर साहू, दयाराम साहू, लखनलाल साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, कुलदीप साहू, टीकम साहू, चंद्रिका साहू, शारदा साहू, अमृतलाल साहू, चितरंजन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष सनद बंटी, पूनम साहू, सुजीत साहू, रघुनंदन साहू, गौरी शंकर साहू, रमेश साहू, महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शीलू साहू, चित्रलेखा साहू, बबली साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक पवन साहू, जिला अध्यक्ष धर्मदास साहू, देवनाथ साहू, सोमन साहू, नारायण साहू, तोष कुमार साहू, कमल नारायण साहू, न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य बालराम साहू, प्रदेश साहू संघ के पूर्व महामंत्री गोपाल साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महासचिव सोहन साहू, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नोहर दास साहू, युवा नेता रोहित साहू, अनुशासन साहू, हेमराज साहू सहित प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारी एवं जिला साहू संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट