गरियाबंद

पूर्व विधायक धनेंद्र ने की गुरु गद्दी पूजा
19-Dec-2024 4:11 PM
पूर्व विधायक धनेंद्र ने की गुरु गद्दी पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। गुरुघासी दास जयंती अवसर पर वार्ड नं 9 में आयोजित जयंती कार्यक्रम में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने गुरु घासीदास की गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर उपस्थित सभी सामाजिकजनों को बधाई जयंती पर्व की बधाई दी।

अपने उद्बोधन में श्री साहू ने संत गुरुघासी दास जी के जीवन चरित्र को आज हम सभी को अपनाने की आवश्यकता हैं। बाबा ने दुनिया को संदेश दिया मनखे मनखे एक समान छुआछूत, उच्च नीच की खाई को खत्म करने के लिए सदैव काम किया।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद जुगा बाई कोसरे, अजय कोचर, निर्माण यादव, रामरतन निषाद, गोल्डी पारख, टिकेश्वर गिलहरे, जितेन्द्र कोसरे सहित सभी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट