गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 दिसंबर। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया है।
इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर-रायपुर मार्ग में ग्राम भेलवाडीह (गुरुकृपा ढाबा) के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर चीरघर भिजवा दिया।
मृतकों की शिनाख्त पंकज घृतलहरे और डेमन घृतलहरे के रूप हो पाई है। अभनपुर पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।