गरियाबंद

20 दिव्यांग बच्चों को दिलाए कंबल
18-Dec-2024 7:01 PM
20 दिव्यांग बच्चों को दिलाए कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 दिसंबर। नवापारा नगर के सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति जो कि जनकल्याण,धार्मिक, सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है, के द्वारा ग्राम चंपारण के दिव्यांग 20 बच्चे को गरम कपड़ा कम्बल का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष धरम साहू एवं उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी ने बताया कि 20 कम्बल खरीदकर उन दिव्यांग, परआश्रित, अनाथ  बच्चों तक पहुंचाया गया। समिति के राजू काबरा ने बताया कि जब इन बच्चों के हाथों में कम्बल दी गई, तो इनकी खुशी का ठिकाना नही था। इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देखकर लगा इससे बड़ा पुण्य क्या हो सकता है कि ठंड में ठिठुरते ये ईश्वरीय विधान में दया के पात्र जरूरत मंद बच्चों को हमारी समिति ने कम्बल पहुंचाया।


अन्य पोस्ट