गरियाबंद

कलेक्टोरेट घेरने निकले कांग्रेसियों को रोका, ज्ञापन
18-Dec-2024 3:00 PM
कलेक्टोरेट घेरने निकले कांग्रेसियों को रोका, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 दिसंबर।
जिला युवा कांग्रेसियों के नेतृत्व में आज 10 सूत्रीय मांग, कलेक्टर घेराव करने कांग्रेस भवन से जम कर नारेबाजी, प्रदर्शन किए, किंतु तिंरगा चौक पर पुलिस की बैरिकेट तगड़ी व्यवस्था पार नहीं कर पाए। जम कर पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जम कर झूमझपटी के बाद तहसीलदार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला युवा कांग्रेसियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज कांग्रेस कमेटी भवन से प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट घेरने निकले थे , किंतु कुछ ही दूरी पर तिरंगा चौक के पास इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तगड़ी बैरिकेट लगे होने के कारण पार नहीं कर पाए इस बीच पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी करते जमकर झूमझपटी हुईं इसके बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य वादानुसार 3100 रूपयें एक मुश्त, टोकन की प्रकिया को सरल किया जाये ताकि अधिक से अधिक किसान अपने घान की बिकी जल्द कर सकें। वादानुसार किसानों के धान को 21 क्विंटल पूरा-पूरा लिया जाये। राजिम तहसील अंतर्गत कौन्दकेरा राजस्व मंडल में राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति, जिला के अवैध रेत परिवहन पर रोक, जिला के सभी धान खरीदी केन्द्रो पर तौल में प्रति कट्टा में 300 ग्राम ज्यादा धान की खरीदी पर रोक लगाने, किसानों के खेती किसानी से संबंधित कार्य जैसे नामांतरण, बटवारा, रिकार्ड दुरुस्त, फौती जैसे लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाये एवं हल्का पटवारियों के पास ऋण पुस्तिका की कमी को दूर किया जाए। 

क्षेत्र मे बंदोबस्त त्रुटि की समस्या को जल्द से जल्द दुर हो, प्रदेश में बढ़ते अपराध व क्षेत्र में नशाखोरी जुआ सट्टा पर रोक। प्रदेश में बढ़ेत बेरोजगारी के रोकथाम के लिये रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जैसे 9 मुख्य बिन्दुओं पर तत्काल विचार करते हुये पूरा करने की मांग मुख्य रहा। 

इस धरना प्रदर्शन में गौरव मिश्रा जिला अध्यक्ष,अमृत पटेल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष, योगेश साहू विधानसभा अध्यक्ष राजिम, केशू सिन्हा पूर्व यूएनएस आई जिला अध्यक्ष, अमितमिरी पूर्वप्रदेश सचिव, भानु सिन्हा, के अलाव अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट