गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 दिसंबर। पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिला कमांडों को सम्मानित कर महिला संबंधी अपराध, साइबर जागरूकता एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आमजनों को महिला संबंधी, अपराध साइबर जागरूकता अभिव्यक्ति ऐप, यातायात नियमों का पालन एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरू कर रहे है।
इसी कड़ी में थाना फिगेश्वर क्षेत्र ग्राम भेंड्री में निशा सिन्हा पुलिस अनुविभागिय अधिकारी गरियाबंद की उपस्थिति में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् महिला कमांडो को सम्मानित कर। कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं को महिला संबंधी अपराध ,सायबर जागरूकता,अभिव्यक्ति ऐप एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में बताया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।