गरियाबंद

चिंता ग्रसित प्रत्येक मानव को सच्ची राह दिखाती है गीता-ब्रह्माकुमारी भारती दीदी
16-Dec-2024 2:42 PM
चिंता ग्रसित प्रत्येक मानव को सच्ची राह दिखाती है गीता-ब्रह्माकुमारी भारती दीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 दिसंबर।
शहर के राधा कृष्ण मंदिर में 15 से 21 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत सप्ताह के का आयोजन किया जा रहा है। जिसके कथा वाचक राज योगिनी भारती दीदी है। कथा के प्रारंभ दिवस 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर गंज रोड, बस स्टैंड ,सदर बाजार होते हुए पुन: राधा कृष्ण मंदिर पर कथा के रूप में समापन हुई। शोभा यात्रा के शुभारंभ सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने झंडा दिखाकर किया।

इस अवसर पर कथा वाचक राज योगिनी भारती दीदी ने कहा कि वर्तमान समय प्रत्येक मानव मोह व चिंता से ग्रसित अर्जुन की तरह अनेक मनोविकारों में शंका में डूबा हुआ है, उसे सत्य राह दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में प्रत्येक मानव की दशा को देखकर स्वयं गीता ज्ञान दाता शिव भगवान अपने गीता में किए वायदे के अनुसार इस सृष्टि पर आकर प्रत्येक निराशा में डूबे मानव को आशा की किरण दिखा रहे हैं। सत्यमार्ग दिखलाकर मानव मन को सुख, शांति, शक्ति की प्राप्ति कर रहे हैं। 

इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई इंदौर ने बताया कि गीता ज्ञान निर्मल जल की तरह है जो भी व्यक्ति इस ज्ञान सागर में डुबकी लगा देता है उसके सभी मनोविकार मिट जाते हैं। मन निर्मला पवित्र होकर परमात्मा शिव से लगन लग जाती है जिससे आत्मा स्वच्छ पवित्र बन जाती है सत चित आनंद स्वरूप में ढल जाती है। कार्यक्रम में नगरवासियों के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिले, मध्य प्रदेश से कटनी, शहडोल आदि जगहों से बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे थे। कथा कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन समापन आरती के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक दिन प्रात: 5.30 बजे से 7 बजे म्यूजिकल एक्सरसाइज व राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट