गरियाबंद

राजिम जयंती महोत्सव मनाने जिला साहू संघ की बैठक
16-Dec-2024 2:42 PM
राजिम जयंती महोत्सव मनाने जिला साहू संघ की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 दिसंबर।
7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव मनाने हेतु जिला साहू संघ गरियाबंद की बैठक विश्राम गृह राजिम में हुआ। बैठक में जिला साहू संघ के अध्यक्ष नारायण साहू ने कहा कि छ ग प्रदेश साहू के तत्वाधान में आयोजित प्रति वर्ष होने वाले 7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव वृहद रूप से मनाने हेतु जिला के सभी पदाधिकारियों को सुझाव निर्देश मांगे। 

जिला साहू संघ के संरक्षक डा.महेंद्र साहू ने कहा कि 7जनवरी की तैयारी हेतु एक सप्ताह पहले प्रचार प्रसार व राजिम माता रथ निकलना चाहिए, जिला के संरक्षक रामूराम साहू ने कहा कि जयंती में राजिम माता के प्रचार के साथ जीवनी पुस्तक में प्रकाशित होना चाहिए, जिला साहू संघ के सलाहकार महेंद्र साहू ( पचपेड़ी )ने कहा कि प्रचार रथ प्रत्येक गांव में जाना चाहिए, तहसील साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष बंशी लाल साहू ने कहा कि राजिम माता की जीवनी का प्रचार भी पाम्पलेट के माध्यम से होना चाहिए,राजिम नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू ने कहा कि प्रदेश से राजिम भक्तिन माता जयंती में स्वजातीय बंधु आते है हम सभी के स्वागत मे रहेंगे एवं पूर्व की भांति भव्य रूप से शोभा यात्रा निकालेंगे। 

न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक गैद लाल साहू ने कहा कि सभी जिला के सभी तहसील एवं परिक्षेत्र से 15-15लोगों की टीम बनाकर निगरानी करेंगे, एवं 7जनवरी को साहू समाज के गरीब बच्चो के शिक्षा हेतु मंच मे आर्थिक रूप से सहयोग करवाएं जाने की बात कही, राजिम भक्तिन मंदिर के महासचिव मिंजून साहू ने कहा कि राजिम माता के रथ हेतु वे स्वयं अपना आर्थिक रूप से सहयोग करने की घोषणा की। 

पाण्डुका परिक्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने कहा कि भोजनालय की व्यवस्था मे और सुधार किया जाये, सभी आँगनतुको को अच्छी सुविधा देने की बात कही एवं आयोजक जिला होने के नाते सभी परिक्षेत्रों से सहयोग राशि बढ़ाने एवं मंच मे राजिम माता की जीवनी का प्रदर्शन करने की बात कही, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष ओमकार साहू  (कौन्दकेरा) ने कहा कि समाज के युवाओं को रोजगार एवं मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया जाये एवं एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू हरीश साहू एवं बेलर परिक्षेत्र के अध्यक्ष प्रवीण साहू ने संयुक्त रूप से कहा की। मंदिर को भव्य रूप से सजाने की बात कही एवं युवाओं को 7जनवरी में छ ग. प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर से बाइक रैली आ रहे युवा प्रकोष्ठ के संयोजक पवन साहू एवं टीम का राजिम मे भव्य रूप से स्वागत किया जायेगा, मडेली परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेंद्र साहू एवं जिला साहू संघ सलाहकार कुंज बिहारी साहू ने भी अपना विचार व्यक्त दिया, जिला अध्यक्ष नारायण साहू ने सभी तहसील एवं परक्षेत्र अध्यक्ष को तैयारी हेतु निर्देश दिए है।


अन्य पोस्ट