गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 दिसंबर। केंद्रीय कृषि एवं कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्यसभा में किसानों को फसलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा का एमएसपी तय करने के साथ ही किसानों के उपज खरीदी कर किसानों को लाभकारी मूल्य देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए आश्वस्त किया है जिसके लिए चंद्रशेखर साहू पूर्व कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर ने केंद्र मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह कदम मोदी सरकार मोदी जी की गारंटी वादा को पूरा करने की गारंटी है।
चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बहुत ही दूरदर्शिता से काम कर रही है। पहले वर्ष 2013-14 में मात्र 21900 करोड रुपए का कृषि के लिए बजट था जो अब मोदी सरकार में बढक़र 122528 करोड़ किसी बजट हो गया है। सरकार का लक्ष्य है कि उत्पादन बढ़ाये उत्पादन की लागत, घटे उत्पादन का, उचित मूल्य मिले फसल नुकसान हो तो उसके भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के द्वारा किया जाना प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसानों का आय बढ़ाने की दिशा में काम करने जा रही है।
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाते रही है। कांग्रेस सत्ता में रहते हुए स्वामीनाथन आयोग की सिफारीशो को स्वीकार नहीं किया और किसानों को एम एसपी देने से इनकार कर दिया साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के सम्मान के लिए किसान सम्मान निधि के रूप में वर्ष में 12000 सीधे किसानों के खातों में दिए जाकर किसानों का सम्मान किया जा रहा है।
चंद्रशेखर साहू ने वर्ष 1998 महासमुंद के सांसद के रूप में सांसद में कृषि विकास के कदम और उत्पादन वृद्धि के उपायों की चर्चा करते हुए किसानों को उपज का लागत व्यय के हिसाब से लाभकारी मूल्य दिलाने प्रति एकड़ लागत में घटना प्रति एकड़ उत्पादन बढ़ाना, कृषि उपज को लाभकारी मूल्य पर खरीददारी करने, समुचित व्यवस्था की जाने के साथ-साथ सिंचाई परियोजना तथा पर्याप्त बिजली आपूर्ति के संबंध में किसानों के हित में अपनी बातों को प्राथमिकता के साथ रखे थे जो कहीं ना कहीं मोदी सरकार में फलीभूत होते दिखाई दे रहा है।