गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 17 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रहा है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए,नियमित गतिविधियों के अंतर्गत शिविर के पूर्व की तैयारी की गई।
डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषयान्तर्गत 60-65 स्वयंसेवकों का जत्था अपनी सेवाएं देंगे। वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू ने विद्यार्थियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सात दिन तक अपने परिवार से अलग रहकर गाँवों में अपनी सेवाएँ देने जा रहे हैं। प्रात:काल 5.30 बजे उठकर गाँव वालों को जागृत करेंगे। प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागृत करेंगे। महाविद्यालय के गरिमा के अनुरुप कार्य करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे, जो महाविद्यालय के गरिमा को क्षति पहुंचे। यह आपके जीवन का सुनहरा पल होगा। अपने व्यक्तित्व का विकास गाँव वालों के बीच एक शिविरार्थी के रुप में सात दिन तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे 7 सात दिन ऐसे गुजर जायेंगे 7 कि यह पल कितनी जल्दी ढल गये।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने बताया कि इस शिविर में प्रतिदिन योग, देसी खेलकूद, प्रभात फेरी, परियोजना कार्य, बौद्धिक परिचर्चा, रात्रि में शिक्षाप्रद स्वच्छता ही सेवा नशा मुक्त व अन्य जन जागरुकता के मंचीय कार्यक्रम होंगे।
इस शिविर में विशेष रूप से स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, विधि साक्षरता शिविर, कृषि विभाग व अन्य विशेषज्ञयो का लाभ प्रतिदिन 3 से 5 बजे तक शिविरार्थी व ग्रामीणों को दिए जाएंगे। शिविर सफलता के लिए बुद्धेश्वर साहू सरपंच, हितेश मंडावी उप-सरपंच, घांसूराम देवांगन ग्राम सचिव सहित अनेक गणमान्य नागरिक व प्रतिनिधि गण युद्ध स्तर पर तैयारी डटे हुए हैं।