गरियाबंद

124 जोड़ों की शादी, दयालदास का आशीर्वाद
15-Dec-2024 2:23 PM
124 जोड़ों की शादी,  दयालदास का आशीर्वाद

गरियाबंद, 15 दिसंबर। जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  दयाल दास बघेल शनिवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम विधायक  रोहित साहू ने की। कार्यक्रम में उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को विवाह और खुशहाल जीवन शुभकामना देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि 124 जोड़ों का एक साथ सामूहिक विवाह संपन्न होना बहुत बड़ी बात है। जिसमें गरियाबंद विकासखण्ड के 13 जोड़े, मैनपुर के 59, फिंगेश्वर के 3, छुरा के 26 और देवभोग विकासखण्ड के 24 जोड़े शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों 5 नवविवाहित जोड़ों को 35-35 हजार रूपये का चेक दिया गया। 

इसी तरह छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत आशा किरण महिला स्वसहायता समूह (पैरा आर्ट) को 2 लाख रूपये का ऋण तथा सक्षम योजना के तहत हितग्राही कविता गंधर्व को 1 लाख 60 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर  दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक  निखिल राखेचा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  अशोक पाण्डेय मौजूद थे।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने कहा कि आज के समय में शादी खर्चीली हो गई है, लेकिन राज्य सरकार की सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन से इसकी बचत होती है। 50 हजार की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। 35 हजार की राशि सीधे चेक से प्रदान की गई है। उन्होंने जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई देते हुए कहा की धूमधाम से बारात निकाली और विधिवत विवाह संपन्न कराया जा रहा है। लोग अब एक साथ विवाह के लिए राजी हो रहे है यह अच्छी बात है। उन्होंने विवाह में शामिल दोनों पक्षों को बधाई ओर शुभकामनाएं दी।
  इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
 उन्होंने बताया कि एक साल में सरकार ने अधिकांश घोषणाओं को पूरा किया गया है। मंत्री श्री बघेल ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ हर वर्ग को मिले, यह हमारी सरकार का प्रयास है। राजिम विधायक श्री रोहित साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के गरीबो के लिए, किसानो के लिए युवाओं के लिए बड़े बड़े कदम उठाए जा रहे है। 

सरकार जनहित के लिए अहम फैसला ले रहे है। प्रदेश में विकास के बड़े काम स्वीकृत हो रहे है। यह आप सभी के आशीर्वाद से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि आप लोगो के आशीर्वाद से सरकार बनी है। 

राज्य में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम हो रहा है। गरीबों को आवास, किसानों को लाभ, हर वर्ग के वादे पूरे किए जा रहे है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित आम जन समुदाय मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के सहभागी बने ।
 


अन्य पोस्ट