गरियाबंद

हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर
14-Dec-2024 9:43 PM
हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 14 दिसंबर। शास.हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर में 13 दिसम्बर को महाविद्यालय,खंड चिकित्सा अधिकारी अभनपुर एवं एचडीएफसी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारियों सहित लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा 32 लोगों ने रक्तदान किया,रक्तदान महादान की संकल्पता से अभिप्रेरित छात्रों ने जीवन दान के क्षेत्र में अपना महती योगदान दिया। महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉक्टर दिव्या चतुर्वेदी की सजग सतर्क जा रही आपने इस कार्यक्रम को बड़ी ही सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश विश्वास ने कहा कि इसी प्रकार सभी के सहयोग से समय समय पर शिविर आयोजित करते रहेंगे। इस अवसर पर अश्वनी पाण्डेय खंड कार्यक्रम प्रबंधक,मनीषा जाधव बीईटीओ, डॉ.एस विश्वकर्मा, डॉ.नम्रता श्रीवास्तव, वीरेंद्र जांगड़े ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदारी निभाई। उक्ताशय की जानकारी नवापारा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.तेजेंद्र साहू ने दी।


अन्य पोस्ट