गरियाबंद

भेण्डरी सहकारी सोसायटी में मना सुशासन दिवस
14-Dec-2024 3:13 PM
भेण्डरी सहकारी सोसायटी में मना सुशासन दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 दिसंबर।
भेण्डरी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भेंडऱी पंजीयन क्रमांक 763 धान खरीदी केंद्र परिसर में छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूरा होने सुशासन दिवस मनाया गया। साथ ही 100 किसानों को सम्मान किया गया। समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत साहू किसानों को फूल माला पहनाकर फल देकर सम्मान किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्याम साहू भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष मंगरलोड, हेमंत कुमार साहू प्राधिकृत अधिकारी समिति भेडऱी, होरीलाल साहू मेघा मंडल अध्यक्ष मगरलोड, राजेश कुमार साहू प्राधिकृत अधिकारी समिति खिसौरा, डागेश्वर सोनकर जनपद सदस्य नाहर डीह, सरपंच प्रीत देवांगन, शडामेश्वरी यादव पूर्व जनपद सदस्य भेंडऱी, कृपा ध्रुव परेवड़ीह, रोहित पटेल, सुरेश कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, मोहन साहू, झूमुक कुमार देवांगन पंच, केदार साहू इस बीच हमारे किसान सम्मान के रूप में उपस्थित कृषक ईश्वरी कुमार वर्मा परेवा, डोशन सिन्हा, आशाराम साहू, अंजोर वर्मा, जगत कुमार ध्रुव, गोविंद पटेल मोहरेगा, कपिल कुमार पटेल, पंचूराम ध्रुव, परेवाड़ीह शिव कुमार साहू, नंद कुमार साहू, बखरिया साहू, अनिरुद्ध साहू, छबिलाल साहू, आदि किसानों का श्रीफल और पुष्प माला से सम्मान किया गया और समिति के प्रबंधक कार्तिक राम साहू सहकारिता विभाग नीति एवं नियम की जानकारी दी गई।
 


अन्य पोस्ट