गरियाबंद

गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीराधाकृष्ण मंदिर में 15 से
14-Dec-2024 2:53 PM
गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीराधाकृष्ण मंदिर में 15 से

नवापारा-राजिम, 14 दिसंबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवापारा राजिम के तत्वावधान में रामायण, महाभारत एवं श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित सप्त दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। 15 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद भगवत गीता के गूढ़ रहस्यों का विवेचनात्मक दिव्य ज्ञानदर्शन कराने कथावाचक योगशक्ति राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भारती दीदी का पहली बार प्रयागराज राजिम के नवापारा नगर की धरती में आगमन हो रहा है।

ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र नवापारा त्रिमूर्ति भवन से मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी ने एक वार्ता में बताया कि 15 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे कथावाचक योगशक्ति ब्रह्माकुमारी भारती दीदी का स्वागत एवं शोभायात्रा के साथ पूरे नगर में रैली निकलेगी, जो यज्ञ स्थल श्रीराधाकृष्ण मंदिर प्रांगण पहुँचेगी, जहाँ वेदीपूजा के साथ व्यासगद्दी पर कथावाचक का सम्मान किया जायेगा। पश्चात, प्रथम दिवस आधुनिक महाभारत काल मे कौरव व पांडवों के परिचय के साथ श्रीमद्भागवत गीता के रहस्योद्घाटन योगशक्ति भारती दीदी करेंगी। वहीं महाभारत में वर्णित युद्ध हिंसक था या अहिंसक, गीता ज्ञान दाता का परिचय एवं विराट रूप का साक्षात्कार, महाविनाश के पहले स्वयं की अवस्था को शाक्तिशाली बनाने की विधि, समय की पुकार, आत्मशुद्धि करण, ज्ञान यज्ञ द्वारा स्वयं संसार का शुद्धिकरण एवं स्वर्णिम युग का आह्वान कैसे करे इत्यादि विषयो पर श्रीमद भगवतगीता के आधार पर जीवन के समस्याओं का समाधान एवं खुशियों से भरी जीवन जीने की सहज विधि बतायेंगी। निदेशिका पुष्पा दीदी ने बताया कि आध्यात्मिकता और विश्वकल्याण की भावना से अंतर्निहित राजयोगिनी भारती दीदी उच्चशिक्षा ग्रहण करने के बाद विगत 20 वर्षों से मानव समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिए। मानव के आध्यात्मिक विकास के लिए जो गुह्य रहस्य समाया है उन्हें सहज रूप से समझाया।


अन्य पोस्ट