गरियाबंद

विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
10-Dec-2024 3:17 PM
विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 दिसंबर।
सोमवार को अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत टेकारी,पलौद एवं धुसेरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक इंद्र कुमार साहू,अध्यक्षता अभनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनंदनी साहू, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सौदागर सोनकर एवं अतिथि के रूप में नेहा कुर्रे सभापति नगर पंचायत अभनपुर,खनिज न्यास समिति के अध्यक्ष सदस्य मुकेश ढीढी,भाजपा मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू मौजूद थे।

इस अवसर पर विधायक साहू ने ग्राम टेकारी में कुम्हरपारा सामुदायिक भवन,साहू समाज सामुदायिक भवन, 6 बिस्तरीय कक्ष भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। वहीं क्षेत्र के ग्राम पलौद एवं धुसेरा में भी लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर टेकारी सरपंच सावित्री पाल,पलौद सरपंच चमेली साहू,धुसेरा सरपंच जीतेश्वरी कामेश्वर साहू,उप सरपंच दिनेश बंजारे, सोसायटी अध्यक्ष दीपक शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष बिहारी साहू,जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, लीलाधर तिवारी,लक्ष्मीकांत ठाकुर, दुलेश निर्मलकर,बिसाहू बैस सहित सैकड़ो ग्राम वासी कार्यक्रम में मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि प्रदेश के विष्णु देव साय सरकार गांव समाज के अंतिम व्यक्तियों का ध्यान रखते हुए अनेक प्रकार के जनहित योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि शासन के योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे। यदि योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है तो ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच, ग्राम सेवक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर लाभ लेवे।
 


अन्य पोस्ट