गरियाबंद

छुरा, 10 दिसंबर। मां शाकंभरी मंदिर प्रांगण में चल रहे योग शिविर में योगाचार्य गणेश आजाद एवं योगाचार्य मिथलेश कुमार सिन्हा के द्वारा ग्रामवासियों को योग का अभ्यास कराया गया तथा योग सत्र के समापन के साथ वैदिक यज्ञ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य मिथलेश सिन्हा ने बताया कि योग यज्ञ भारतीय संस्कृति की अनमोल संस्कृति की मूल है, जब हम यज्ञ में 10 ग्राम घी जलाते हैं तो उससे वातावरण में 1 टन आक्सीजन का निर्माण होता है जो वातावरण को शुद्ध और बैक्टीरिया और वायरस शुरुवात कराते हुए योगाचार्य गणेश आजाद ने मंत्रों उच्चारण के साथ विधि पूर्वक वैदिक यज्ञ कराया एवं प्रतिदिन या साप्ताहिक यज्ञ के लिए प्रेरित करते हुए सभी से आह्वान किया।
एक दिसंबर से प्रतिदिन लग रहे योग शिविर में पतंजलि योग समिति जिला के गरियाबंद के महामंत्री शंकर यदु, हेमलाल पटेल,देवनारायण यदु,भोजराम पटेल का विशेष योगदान जारी है एवं प्रतिदिन ग्रामवासियों को योग कराने के लिए संकल्पित हैं।
योग शिविर में अतिथि के रूप में जनपद सदस्य सुखबती टांडे, मंजू ध्रुव सरपंच श्यामलाल पटेल, तुलसी राम यदु, धनी राम , मयाराम पटेल, युवराज साहू लुकेश साहू,लेखराज साहू, एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।