गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार के प्रयास से स्वास्थ्य सेवा में एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अभनुपर विधायक इंद्र कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में रविवार को 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ हुआ।
निक्षय निरामय रथ को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक इन्द्र कुमार साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के विष्णुदेव सरकार लगातार जनस्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। हमारे क्षेत्र के अस्पतालों में अनेक उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं। जिसके कारण क्षेत्र की जनता को भी अनेक लाभ मिल रहे हैं। भाजपा की सरकार में यह अवसर आमजनों को मिल रहा है। विधायक साहू ने सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ को टीबी रोग मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आव्हान किया।
चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू ने बताया कि इस 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान कार्यक्रम 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चार चरणों में संपन्न किया जाएगा। इस अभियान में टीबी, कुष्ठ शंकाप्रद एवं उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन करना, वयोवृध्द स्वास्थ्य परीक्षण व देखभाल,कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गंगवाल, रमेश पहाडिय़ा, जीवनदीप समिति के सदस्य नागेंद्र वर्मा, डॉ लीलाराम साहू, मुकुंद मेश्राम, साधना सौरज, जनप्रतिनिधि गण सौरभ सिंटू जैन, कैलाश तिवारी, अनुज राजपूत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ गण टिकेश्वरी बघेल, भरत देवांगन, चित्रलेखा मेश्राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।