गरियाबंद

शिक्षक को हटाने के विरोध में छात्र-छात्राएं लामबंद
09-Dec-2024 6:54 PM
शिक्षक को हटाने के विरोध में छात्र-छात्राएं लामबंद

धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 9 दिसंबर। शिक्षक को झूठा आरोप लगाकर हटाने के विरोध में छात्र-छात्राएं लामबंद हो गए हैं, उन्होंने पुन: वापस लाने की मांग की है। स्कूल का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर जनपद संस्था के कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पूर्व रसायन व्याख्याता को झूठे आरोप लगा कर हटा दिए वहीं उनके बारे में कहने पर संस्था के कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रेक्टिकल परीक्षा में नंबर काटने की मानसिक प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को लिखित शिकायत की 12 दिसंबर तक रसायन व्याख्याता वापस नहीं आए तो गौरव गरियाबंद अर्धवार्षिक परीक्षा में नहीं बैठेंगे एवं विवश होकर पूर्व प्राचार्य रसायन व्याख्याता पर लगे आरोपों का विरोध करते हुए स्कूल का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।

संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा ने कहा कि एक शिक्षक को जांच प्रक्रिया के तहत हटाया गया है, जिसके लिए पुन: पदांकित किए जाने की मांग को लेकर कुछ छात्र-छात्राएं आए हुए थे, उनके द्वारा कोई मांग उठाया हैं तो जांच किया जाएगा पहले भी जांच की प्रकिया के तहत हटाया गया था।


अन्य पोस्ट