गरियाबंद

बाइक चोरी, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
08-Dec-2024 6:59 PM
बाइक चोरी, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 8 दिसंबर। मोटर सायकल चोरी के दो अलग-अलग मामलों में गरियाबंद पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार कोदोबतर निवासी दिनेश यादव थाना गरियाबंद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  जनता बुट हाऊस गरियाबंद के पास अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एलएम 4475 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। इसी प्रकार मेहरा को प्रार्थी जयंत राम कश्यप ग्राम मोहेरा थाना मगरलोड जिला-धमतरी के द्वारा रिपोर्ट में बताया कि जिला अस्पताल में अपने मोटर सायकल हीरो एच एफ डीक्लस सीजी 04 केटी 2090 को किसी अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।  उक्त चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी के दौरान थाना  क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी मोहन निषाद निवासी पाथरमोहदा एवं उसके नाबालिग दोस्त से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करने पर  आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल जब्त किया गया।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से बालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।


अन्य पोस्ट