गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 8 दिसंबर। विधायक इंद्र कुमार साहू की पहल पर रविवार को बोर खनन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा परिसर में आगामी गर्मी के दिनों में पेयजल पानी की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने क्षेत्रीय विधायक एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू की अध्यक्षता में बोर खनन हेतु प्रस्ताव रखा। जिस पर अमल करते हुए विधायक ने पीएचई विभाग को अवगत कराते हुए बोर खनन हेतु निर्देश दिया।
रविवार को पीएचई विभाग द्वारा तत्काल बोर खनन की प्रक्रिया पूजा पाठ कर श्री गणेश किया गया। इस अवसर पर डॉ. तेजेंद्र साहू के अलावा बोर खनन करने वाले स्टाफ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ गण प्रदीप यादव, कुंवर सिंह ध्रुव, गिरधारी ध्रुव,शशि सहित अन्य उपस्थित थे।
पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल पहल करते हुए बोर खनन कराने के लिए विधायक इंद्र कुमार साहू का आभार धन्यवाद व्यक्त किया है।