गरियाबंद
पोषण आहार का वितरण
08-Dec-2024 2:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छुरा, 8 दिसंबर। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग छुरा के बीएमओ डॉ. डी एस निषाद एवं वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक दीवान व अन्य एमओआर द्वारा टीबी मरीजों के लिए अतिरिक्त पोषण आहार का वितरण किया गया। जिसमें फूटा चना, उपयुक्त फल्ली, सोयाबीन बड़ी, बेहतर चावल, रहरदाल, तथा पकाने के लिए 1 लीटर तेल , दलिया पोषण आहार के रूप में करीब 14 थैलियों में भरकर टीबी के मरीजों को प्रदान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे