गरियाबंद

जिला पं.प्रतिनिधियों का सम्मेलन
01-Dec-2024 2:11 PM
जिला पं.प्रतिनिधियों का सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 1 दिसंबर।  जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन एवं विदाई समारोह न्यू सर्किट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्यों के अलावा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला पंचायत सदस्य रायपुर  रानी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत परिवार की मुख्य डोमेश्वरी वर्मा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी विश्वदीप यादव,के पहल से पहली बार जिला पंचायत पदाधिकारियों का सम्मेलन न्यू सर्किट से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के पांच साल के कार्यकाल में सभी मेंबर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपना अपना अनुभव साझा कर एक साथ भोजन और गीत संगीत का आनन्द लेने का अवसर प्राप्त हुआ।  मुख्य अतिथि राजस्व  मंत्री टंकराम वर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहब,अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, राजेश अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा,सीईओ विश्वदीप यादव सहित समस्त जिला पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में भव्य रूप से सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिपं सदस्य रानी पटेल ने कहा कि यह सम्मेलन पंचायत सदस्यों के आग्रह पर विधायक अनुज शर्मा, राजेश अवस्थी अपने मधुर स्वर से संगीत सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। श्रीमती  पटेल ने इस सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी विधायकगण,मंत्री,जिला पंचायत सदस्यों एवं अधिकारी कर्मचारी को बधाई प्रेषित किया।


अन्य पोस्ट