गरियाबंद

बारुल सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी ध्रुव ने काम संभाला
25-Nov-2024 6:57 PM
बारुल सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी ध्रुव ने काम संभाला

गरियाबंद, 25 नवंबर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारुला में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी दालचंद ध्रुव के द्वारा पदभार ग्रहण करने पर किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी।

 मिली जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्था जिला गरियाबंद के आदेशानुसार दालचंद ध्रुव ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारूला में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के रूप में पद ग्रहण किया।

 इस दौरान समिति में जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हरि राम देवांगन, काजू चक्रधारी, उधोराम दीवान, पूर्व संचालक जमुना ध्रुव और समिति के सभी कर्मचारी एवं धान बेचने पहुंचे किसानों की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट