गरियाबंद

ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार
25-Nov-2024 2:05 PM
ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 25 नवंबर। गरियाबंद पुलिस ने ईनामी चिटफण्ड एवं धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, भुमिदेवकान एंव एग्रोटिक लिमीटेड द्वारा  प्रार्थिया दिपा मलैया एवं आवेदिका के पति विष्णु विनोद मलैया के साथ धोखाधड़ी की सूचना पर वर्ष 2024 में थाना फिंगेश्वर  में अपराध पंजीबद्ध करवाया गया था। प्रकरण में प्रार्थीगण के आवेदन अनुसार 5 मार्च 14 को भुमिदेवकान एवं एग्रोटिक लिमीटेड में पैसा डालने पर 06 वर्षों में पैसा डबल हो जायेगा कि लालच देकर उक्त कंपनी के डारेक्टर द्वारा 5 मार्च 14 को 08 लाख रूपये जमा करवाया गया था। जो बाद में पता चला की वह कंपनी बंद हो चुका है।  प्रकरण में संचालक कंपनी आफ रजिस्टार बिलासपुर से भूमिदेवकान एवं एग्रीटेक लिमिटेड राजनांदगांव छ0ग0 के निदेशक शाखा प्रबंधक की जानकारी प्राप्त किया गया है जिसमें राधा विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा, घासीराम विश्वकर्मा का नाम लिखित मे प्रदाय किये है जो घटना दिनांक को उपरोक्त संचालक द्वारा संचालित किया गया है, जिसके विरूद्ध धारा 4,5 ईनामी चिट एंव धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 6,10 छग0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत अपराध विवेचना दौरान  जोडक़र विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण में आरोपियों का पता तलाश दौरान पता चाला कि आरोपी लालचंद विश्वकर्मा वर्ष 2019 में मृत्यु गया है एंव अन्य आरोपी राधा विश्वकर्मा तथा घासीराम विश्वकर्मा को प्राप्त सबूत के अधार पर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपीगण को पूर्व में भी इसी प्रकार के अपराध में थाना बाराद्वार, तत्कालीन जिला जांजगीर चाम्पा के प्रकरण में भी 3 वर्ष की सजा हो चुकी है।


अन्य पोस्ट