गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 नवंबर। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कल दोपहर तालाब में नहाने गया था। इस दौरान वह तालाब में डूब गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर के गरीबनाथ तालाब में कुछ लोगों ने तैरती हुई लाश देखी । इसकी सूचना मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी फिंगेश्वर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
शव की पहचान फिंगेश्वर निवासी बरसन (75 वर्ष) के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि बरसन लकड़ी लाने गया था जिसके बाद लगभग 2 बजे तालाब में नहाने गया हुआ था। लगभग 3 बजे जब महिलाएं घाट पर नहाने गई, तब उसका शव तैरते हुए देखा। सूचना पर पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। बुजुर्ग के सिर पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि नहाते वक्त बुजुर्ग का पैर सीढिय़ों में फिसल गया होगा और सर में चोट लगने से बेहोशी में वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।