गरियाबंद

नवनिर्वाचित विधायक को श्याम अग्रवाल ने दी बधाई
24-Nov-2024 3:57 PM
नवनिर्वाचित विधायक को  श्याम अग्रवाल ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 नवंबर।
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने बुके देकर जीत की बधाई दी। 

श्याम अग्रवाल ने कहा कि यह जनता के विश्वास की जीत हुई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता ने लंबे समय से क्षेत्र में लगातार कमल खिलाया है। वर्तमान सांसद और यहां के पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी को 8 बार अपना विधायक चुना। इस बार सुनील सोनी को आशीर्वाद दिया है। भाजपा की जीत से रायपुर दक्षिण में विकास की गति और अधिक तेज होगी।
 


अन्य पोस्ट