गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 नवंबर। जिले के चारों नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी निकायों से सीधा भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर 22 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरना पर हैं ।
जिले के गरियाबंद, छुरा, राजिम, फिंगेश्वर चारों नगरीय निकाय में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी निकाय से सीधा भुगतान 4 हजार श्रम सम्मान राशि सहित एवं अन्य मांगों को लेकर प्रांतीय आव्हान पर जिला मुख्यालय गांधी मैदान पर 22 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भी धरना प्रदर्शन के दौरान छ ग़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के संरक्षक अश्वनी वर्मा, धनेश्वर नाग, शीतल साहू , नागेश साहू निर्मल यादव, गोपाल निर्मलकर ने बताया कि नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी के अनिश्चित कालीन हड़ताल से नगरीय निकायों में सफाई कार्य जल कार्य, विद्युत, सरकार के योजना परियोजना , कार्यालयीन कर ,लोक सेवा जैसे कार्य प्रभावित होंगी।