गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 नवंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नवापारा ने रानी लक्ष्मी बाई की 196वीं जंयती मनाई गई। इस अवसर कार्यकर्ताओं द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान डॉ. एसआर वड्डे ने देश की महान वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जीवन को याद करते हुए कहा है कि रानी लक्ष्मी बाई अद्भुत शौर्य व पराक्रम की मूरत थी। डॉ. आरके रजक ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
लक्की साहू ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों को लोहे के चने चबा दिये और कम उम्र में ही साम्राज्य को चलाकर दिखाया। इसलिए उनकी वीरता और पराक्रम को पूरा राष्ट्र नमन करता है।
इस अवसर पर लक्की साहू, मिथलेश साहू, नगर उपाध्यक्ष धनेन्द्र साहू, नगर मंत्री दीपक, नगर सहमंत्री दिपेश सेन, वादल निषाद, नगर रासेयो प्रमुख साहिल सोनी, खेलों भारत प्रमुख धर्मेंद्र साहू, जय निषाद, पुष्पराज निषाद, राकेश साहू, योगेश ध्रुव आदि उपस्थित थे।