गरियाबंद

स्कूलों में पढ़ाई का स्तर परखने मॉक टेस्ट
20-Nov-2024 6:55 PM
स्कूलों में पढ़ाई का स्तर परखने मॉक टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 20 नवंबर। राज्य शासन व जिला शिक्षाधिकारी गरियाबंद एके सारस्वत के निर्देश पर गरियाबंद जिले के सभी संकुलों के कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमी के बच्चों की पढ़ाई का स्तर परखने के लिए राज्य स्तर पर सोमवार को मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।

बीआरसी तेजेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 4 दिसंबर को परख परीक्षा होने जा रही है। एनसीईआरटी द्वारा आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण एनएएस में सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एनएएस के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जिला मिशन समन्वयक व डाइट प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देशभर में एक साथ होने जा रहे इस सर्वेक्षण का प्राथमिक उद्देश्य स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के साथ उच्च गुणवत्ता युक्त वैश्विक मूल्यांकन विकसित करना है। इस सर्वेक्षण के जरिए छात्रों व शिक्षकों, स्कूल व संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन होगा, जिसके आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर राज्यों की रैंकिंग बनती है। इस परख सर्वेक्षण में कक्षा तीन के लिए भाषा, गणित व हमारे आस पास की दुनिया के लिए 90 मिनट का समय रहा।


अन्य पोस्ट