गरियाबंद

सपने को जीना सीखें-किशोर देवांगन
20-Nov-2024 6:50 PM
सपने को जीना सीखें-किशोर देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। नगर में युवा संगठन द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के नगर स्तरीय फाइनल व अंतरराज्यीय सेमीफाइनल में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम देवांगन ने पूजा-अर्चना कर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। नगर स्तरीय फाइनल मैच बकली इलेवन एवं तर्री इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें बकली इलेवन ने जीत हासिल किया।

देवांगन ने खिलाडिय़ों को उद्बोधन करते हुए कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए तथा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। हमारे सपने को हमे जीना सीखना चाहिए। खेल के माध्यम से हम शारीरिक विकास के साथ साथ कैरियर निर्माण कर सकते है। जो खेल में हारने के बाद भी मन से हार नहीं मानता, वह खिलाड़ी ही असली बाजीगर है।

देवांगन ने कहा कि सफलता की प्रथम सीढ़ी परिश्रम ही है। सीखने की आदत, कठिनाइयों का सामना करना व स्वयं की मूल्यांकन ही सफलता के मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि खेल खेलने का कोई उम्र नहीं होता। वर्तमान आधुनिक युग में शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं। देवांगन ने कहा कि खेल में जीत या हार मायने नहीं रखता। वर्तमान आधुनिक युग में हम खेल में भी अपने परिवार, समाज व गांव का नाम रौशन कर सकते हैं। खेल से हम टीम भावना, दृढ़ता, अनुशासन व नेतृत्व क्षमता विकास करते हैं तथा आने वाले पीढ़ी के लिए रोल मॉडल तैयार करते हैं।

आयोजक समिति के भागवत सोनकर ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के नवनिर्माता होते हैं तथा गांव, राज्य व देश का नाम रौशन करते हैं। जिंदगी में हार या जीत मायने नहीं रखता बल्कि खेल खेलना महत्वपूर्ण है। उक्त फाइनल समारोह में प्रमुख रूप से आयोजक समिति के भागवत सोनकर, थनावार साहू, जसबीर छाबड़ा, शेखर साहू, संजू नागरची, तपन सोनकर, कमेंट्रेटर रियाज खान, शालू एशानी एवं नगर के अनेक दर्शक व युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट