गरियाबंद

नवगठित परिक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
20-Nov-2024 3:06 PM
नवगठित परिक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 नवंबर।  समीपस्थ ग्राम पिपरौद के साहू समाज भवन में नवगठित परिक्षेत्र साहू समाज पिपरौद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां कर्मा के छाया चित्र का पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान नवगठित परिक्षेत्र के अध्यक्ष उमराव साहू, उपाध्यक्ष पारसमणी साहू, महिला उपाध्यक्ष भूमिका साहू, अंकेक्षक ताराचंद साहू, कोषाध्यक्ष जोगी राम साहू, सचिव शिवकुमार साहू एवं कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम में विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज है। हम सभी को एक होकर समाज को आगे बढ़ाना है। आने वाले पीढ़ी को मां कर्मा, भक्तिन माता राजिम तेलीन, दानवीर भामाशाह इतिहास परिवार एवं समाज को देना चाहिए। पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि मां कर्मा साहू समाज का इष्ट देवी है। समाज के नियम सबके लिए एक समान होना चाहिए। समाज में सद्भावना भाईचारा और इच्छा शक्ति एवं एक दूसरे की सहयोग से ही समाज आगे बढ़ाना है।

पूर्व चंद्रशेखर साहू ने कहा समाज में संगठन से ही कितना भी बड़ा काम को पूरा किया जा सकता है। कार्यक्रम में साहू समाज के जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू, अभनपुर तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष तुलेश साहू, भेखराम साहू, भोजराम साहू के अलावा समाज के ग्रामीण अध्यक्षों एवं पदाधिकारी व सामाजिकजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट