गरियाबंद

बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
16-Nov-2024 2:50 PM
बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान बीएड प्रशिक्षणार्थी युक्ता यादव, सोनिका दिवाकर व संतोषी कंसारी द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. गावरी ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन प्रदान किया।

उप प्राचार्य मनोज मिश्रा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. नैना पहाडिय़ा ने बाल दिवस का महत्व बताया। इस दौरान कविता पाठ, चित्रकारी, म्यूजिक चेयर, नंबर गेम, फास्ट स्पीकिंग आदि खेल का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रीति शाह ने किया।


अन्य पोस्ट