गरियाबंद

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दीपदान
15-Nov-2024 6:59 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दीपदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार सुबह त्रिवेणी संगम में बड़ी संख्या में भक्त पुण्य स्नान किया। संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। स्नान पश्चात भक्तों ने संगम किनारे रेत पर शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना किए इसके बाद कुलेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। अंचल के लिए पहला मड़ई होने के कारण अच्छी भीड़ रही।

इस दौरान नदी की रेत पर पिकनिक का भी खूब मजा लेते और इंजाय करते देखा गया। नदी में तडक़े 4 बजे से डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालु डुबकी के बाद द्वीप दान कर रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा किये। इसके बाद भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव और भगवान राजीव लोचन, मामा-भांजा, ब्रम्हचर्य आश्रम में स्थित महादेव के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसी पौराणिक किवदंती है कि यहां पर राम के वनवास गमन के समय माता सीता ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन रेत से भगवान शिव की शिवलिंग बनाकर पूजा-अर्चना की थी तब से यह परम्परा चली आ रही है। इस वर्ष पहली बार कार्तिक पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम की धार में जमकर डुबकी लगाई गई। साथ ही पुन्नी स्नान करने वाली लड़कियां उपवास रहकर आंवला पेंड़ के नीचे पूजा कर खीर का भोजन प्रसाद ग्रहण किये।


अन्य पोस्ट