गरियाबंद

रंगारंग कार्यक्रम संग राज्योत्सव मना
06-Nov-2024 3:45 PM
रंगारंग कार्यक्रम संग राज्योत्सव मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 नवंबर।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 5 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ राज्योत्सव का पर्व मनाया गया। यह उत्सव गरियाबंद जिले के गांधी मैदान में मनाया गया, जहां इस उत्सव के मुख्यातिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह सहित राजिम विधायक रोहित साहू एवं बिन्द्रानागढ़ विधायक जनक ध्रुव शामिल हुए। 

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 का आयोजन गरियाबंद जिले के गांधी मैदान में कल 5 नवंबर को किया गया। जहां रंगारंग कार्यक्रम के साथ राज्योत्सव को मनाया गया। इस कार्यक्रम में उत्सव के मुख्यातिथि तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह समेत राजिम विधायक रोहित साहू एवं बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव भी शामिल हुए। 

ज्ञात हो कि राज्योत्सव कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया था। जिसकी सराहना करते हुवे मुख्यातिथि धर्मजीत सिंह ने लुफ्त उठाया। गरियाबंद की जनता ने भी अपनी जिज्ञासा के साथ इस प्रदर्शनी को देखा और समझा। वहीं इस बीच धर्मजीत सिंह ने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की जहां उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपाई ने की थी। इन चौबीस वर्षों में छत्तीसगढ़ को कुछ खट्टा कुछ मीठा कुछ अच्छा कुछ बुरा अंतर हमें देखने को मिला है। हम उम्मीद करते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य और अच्छा हो और विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा धान हम दे रहे है। महिलाओं को 1000 रुपया देकर महिलाओं को सशक्तिकरण का काम हमने किया। उन्होंने कहा कि हम धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों की ओर ध्यान दे रहे है।


अन्य पोस्ट