गरियाबंद

बच्चों के संग मनाई दीपावली
03-Nov-2024 3:03 PM
बच्चों के संग मनाई दीपावली

राजिम, 3 नवंबर। दीपों का पर्व दीपावली भगवान श्री राजीवलोचन की पवित्र नगरी राजिम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।  शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा की  गई। 
ज्ञात हो कि साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू अपने पूरे परिवार के साथ मोहल्ले के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ वर्षों से दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष भी श्री साहू ने अपने घर में छोटे-छोटे बच्चों को आमंत्रित किया।

सर्वप्रथम बच्चों को गुलाल से टीका लगाकर चॉकलेट से मुंह मीठा कराया और नन्हे मुन्ने बच्चों को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामना दी, फिर बच्चों को आतिशबाजी करने के लिए फुलझड़ी सुरसुरी चकरी अनार एवं चूट चुटिया पटाखा भेंट की। पटाखे की थैली पाकर छोटे-छोटे बच्चे खुशी से गदगद नजर आए।

इस अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री रामकुमार साहू,संगठन मंत्री घनश्याम साहू,विष्णु साहू,राजू साहू, भरत धीवर,जुगन कुलदीप,बंधु साहू, हृदयांश साहू,कोविद साहू,प्रणति साहू,दुआ साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट