गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अक्टूबर। नवापारा क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को बहलाफुसला कर अपने भगा साथ ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोबरा नवापारा क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आरोपी रोहित साहू (21) ने नवापारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया। नाबालिग के पिता ने नवापारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए नाबालिग की पतासाजी में जुट गई है।
जांच के दौरान आरोपी युवक रोहित साहू के ठिकाने पर दबिश देकर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिग ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 87, 64 बीएनएस और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।