गरियाबंद

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ प्रभारी का किया स्वागत
23-Oct-2024 2:40 PM
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ प्रभारी का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 23 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी एएस संपत कुमार गरियाबंद जिला दौरे पर थे। इस दौरान राजिम के पं श्यामाचरण शुक्ल चौक पर छग के प्रथम पंचायत मंत्री एवं पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के मार्गदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया।

 प्रदेश प्रभारी संपत कुमार ने चौक पर पंडित श्यामाचरण शुक्ल की प्रतिमा में माल्यार्पण किया एवं सभी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने एवं आने वाले नगरी निकाय तथा पंचायत चुनाव में एक साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रुपेश साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व महामंत्री डीके ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, दिलीप साहू, रामनारायण साहू, सुनील तिवारी, विकास तिवारी, आनंद मतावले, सुघ्घरमल आडे, कुलेश्वर साहू, रामगुलाल साहू, ओमप्रकाश बंछोर, अनिल चंद्राकर, पवन सोनकर, मुकेश भारती राजू धीवर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट