गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। नगर एवं अंचल की सामाजिक, धार्मिक एवं जनकल्याणकारी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति जो हर क्षेत्र में वर्ष भर कुछ ना कुछ दीनहीन की सेवा में लगी रहती है,कभी स्कूली बच्चों की स्कूल फीस,कभी बोर्ड की फीस, कभी होनहार छात्रों को नगद राशि ,तो कभी स्कूल के शिच्छकों का सम्मान,तो कभी डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान ,तो कभी पत्रकार बन्धुवों का सम्मान,तो नगर के किसी गरीब परिवार में मृत्यु होने पर दशगात्र की राशन सामग्री, हर वर्ष बहुत ही निर्धन परिवार के बेटियों का सामूहिक विवाह, धार्मिक आयोजन आदि कार्यो की वजह से नगर एवं अंचल में श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति को सम्मान एवं आदर की दृष्टि से देखा जाता है।
इसी कड़ी में आज सेवा संकल्प संस्थान आनन्द आश्रम नवागांव बुड़ेनी के 27 दिव्यांग बच्चे जिसमें मूक बधिर, नेत्रहीन, चलने में असमर्थ आदि बच्चों को नए कपड़े , मिठाई, चिप्स चॉकलेट दिलाया गया।
इस अवसर पर सालासर सुन्दरकाण्ड समिति के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू, उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चन्द्राकर, ओमप्रकाश शर्मा, गुलाब साहू, गोविंद राजपाल, नारायण तलरेजा, दीपेश प्रवेश राजपाल, हनुमान चालीसा समिति की अध्यक्ष तारणी शर्मा, उपाध्यक्ष आरती काबरा, पिंकीं साहू, ईशा देवांगन,नेहा तारक उपस्थित थी। चालीसा समिति के सदस्य इन बच्चों को नए कपड़े पहना रहे थे।
संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन बच्चों को नए कपड़े दिलाकर मानवता का फर्ज अदा कर रहे हैं, ईश्वर के इन संतानों को जो शारीरिक रूप से असक्षम है, नए कपड़े पाकर इन बच्चों के चेहरे में जो मुस्कराहट दिख रही थी, तो ऐसा लग रहा था इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं, ये बच्चे जो देख पा रहे थे अपने पसंद से कपड़े छांट रहे थे और बहुत ज्यादा मुस्करा रहे थे। इससे समिति के सदस्यों को आत्मिक सुख की प्राप्ति हो रही थी।
इस अवसर पर इन बच्चों को राजपाल परिवार की ओर स्वल्पाहार भी करवाया गया। सेवा संकल्प संस्थान की संचालिका सुनीता, सारिका साहू, कल्पना गोस्वामी ने इन बच्चों की ओर से सालासर समिति एवं उपस्थित नगरवासियों को धन्यवाद दिया।