गरियाबंद

निजी डॉक्टर पर गाली गलौज देने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 20 अक्टूबर। जिले के फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात ऑन ड्यूटी डॉक्टर से गाली गलौच का मामला सामने आया है। जहां मरीज का सही इलाज नहीं करने को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पर निजी क्लीनिक संचालक द्वारा आरोप लगाकर गाली गलौच की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में फिंगेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि डॉ. विपिन लहरे द्वारा जहर सेवन करने वाले मरीज का प्रारंभिक इलाज कर रेफर कर दिया गया। इसी बात को लेकर फिंगेश्वर में ही निजी क्लीनिक संचालन करने वाले हरीश हरित द्वारा डॉक्टर से पहले बहस किया गया, फिर मारने हाथ उठाया और अश्लील गालियां दी गई। मामले में पीडि़त डॉक्टर ने रात को फिंगेश्वर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई, साथ में हरीश हरित के करतूत की वीडियो भी दी गई है।
गिरफ्तार करने की कर रहे मांग
फिंगेश्वर पुलिस ने इस मामले में बीएनएस 296 व चिकित्सक प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों में आक्रोश है। हरीश हरित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टर भी लामबंद हो गए है। वहीं घटना के बाद से फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व नर्स धरने पर बैठ गए हैं। निजी क्लिनिक के संचालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
डॉक्टर्स, और मेडिकल स्टाफ की मांग है, कि शराब के नशे में उत्पात और डॉक्टरों से गाली गलौच करने वाले निजी क्लीनिक संचालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और और डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।